
Pat Cummins Likely To Miss Champion Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस अब तक फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के हेड एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि कमिंस की 19फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने कहा कि कमिंस समय पर फिट नहीं होते हैं, तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें कि पैट कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक अभ्यास शुरू नहीं किया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के दौरान उनको चोट लगी थी। इसके अलवा, पीठ की चोट से परेशान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है। वहीं, जोश हेजलवुड भी फीट नहीं है।
क्या बोले एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ?
एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी शुरू करने में सक्षम नहीं है। इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना कम है। उन्होंने कहा अब हमें नए कप्तान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब मैं पैट कमिंस के साथ चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा कर रहे थे, तब स्टिव स्मिथ और ट्रेविस हेड दो ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हें हम कप्तानी सौंपने की बात कर रहे थे।
19 फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा।
Leave a comment