सेंसर बोर्ड की चली कैंची, अब रिलीज को तैयार ‘Dhadak 2’; क्या दर्शकों को करेगी इम्प्रेस?

सेंसर बोर्ड की चली कैंची, अब रिलीज को तैयार ‘Dhadak 2’; क्या दर्शकों को करेगी इम्प्रेस?

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ 1अगस्त 2025को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन इसकी राह आसान नहीं रही। तमिल फिल्म ‘पारियेरम पेरुमल’ (2018) की रीमेक, यह फिल्म जातिगत भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे को रोमांटिक लव स्टोरी के साथ पेश करती है। इसकी रिलीज का सीधा टकराव अजय देवगन की कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘सैयारा’ की तूफानी हाइप से है। एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई, लेकिन युवाओं के लिए ये फिल्म अपने बोल्ड सब्जेक्ट और इमोशनल डेप्थ की वजह से चर्चा में है। मेकर्स ने इसे इतने जुनून से बनाया कि हर सीन दिल को छूता है, लेकिन सेंसर बोर्ड की सख्ती ने इसे और स्पाइसी बना दिया।

सेंसर बोर्ड की कैंची और डायलॉग में ट्विस्ट

‘धड़क 2’ को सेंसर बोर्ड से U/A 16+ रेटिंग मिली, लेकिन इसके लिए 16कट्स और कई डायलॉग्स में बदलाव का सामना करना पड़ा। मसलन, “3,000साल का पिछड़ापन 70साल में खत्म नहीं होगा” को “सदियों पुराना पिछड़ापन...” में बदला गया। कांशीराम से प्रेरित एक डायलॉग को भी ट्वीस्ट किया गया, और एक 5सेकंड का यूरिन सीन हटा दिया गया। जातिसूचक शब्दों को म्यूट किया गया, और फिल्म की शुरुआत में 20सेकंड का डिस्क्लेमर अब 1मिनट 51सेकंड का हो गया, जो जोर-शोर से पढ़ा जाएगा। एक हिंसक सीन को ब्लैक स्क्रीन से रिप्लेस कर दिया गया। ये सब सुनकर जेन-जेड को लगेगा कि ये फिल्म रियल इश्यूज को बिना डरे उठा रही है।

रीमेक राइट्स की जंग और करण जौहर का जादू

‘धड़क 2’ की मेकिंग में को-प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा को तमिल प्रोड्यूसर पा रंजित को मनाने के लिए 6 महीने की मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि रंजित को डर था कि बॉलीवुड इसका मूल भाव खो देगा। मीनू की इमोशनल कमिटमेंट ने आखिरकार रंजित का दिल जीता। रिलीज डेट भी नवंबर 2024 से मार्च 2025, और अब 1 अगस्त 2025 तक खिसकती रही। करण जौहर के प्रोडक्शन ने इस कहानी को और गहराई दी। मीनू का मानना है कि यह फिल्म जातिगत भेदभाव और प्यार की तड़प को ऐसा दिखाएगी कि जेन-जेड का दिल थाम लेगी। अब सवाल ये है क्या ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में वैसा ही धमाल मचाएगी, जैसी इसकी मेकिंग की कहानी?

Leave a comment