पीएम मोदी के घर जुटीं कला और सिनेमा जगत की दिग्गत हस्तियां

पीएम मोदी के घर जुटीं कला और सिनेमा जगत की दिग्गत हस्तियां

महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कला और सिनेमा जगत की दिग्गत हस्तियों से मुलाकात की। अभिनेता आमिर खान, शाहरुख खान समेत बॉलिवुड की कई दिग्गज हस्तियां इस इवेंट में शामिल हुईं और गांधी जी से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव दिए।

पीएम आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि गांधी के विचार सादगी के पर्याय हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचार व्यापक हैं। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने फिल्म जगत की हस्तियों से डांडी में बने गांधी म्यूजियम घूमने की अपील की। यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए, जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं।

उन्होंने अभी हाल में ही भारत की यात्रा पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिगपिंग की मुलाक़ात का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि किस कदर चीन में भारतीय सिनेमा प्रसिद्ध है और चीनी राष्ट्रपति ने चीन में दंगल फिल्म की प्रसिद्धि की बात कही। दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में रामायण की प्रसिद्धि को पीएम मोदी ने उकेरा। और कहा कि कला जगत देश में पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।

शाहरुख खान ने कहा, 'महात्मा गांधी के विचारों को लेकर हम सभी को एक मंच पर लाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। मेरा मानना है कि हमें गांधी के विचारों को एक बार फिर दुनिया और देश को परिचित करना चाहिए। इसके अलावा सिनेमा यूनिवर्सिटी की स्थापना का विचार बहुत ही बढ़िया है।'      

Leave a comment