‘मैं अपने पापा के जैसा पिता नहीं बनूंगा’ आखिरकार रणबीर कपूर ने क्यों कहीं ये बात

‘मैं अपने पापा के जैसा पिता नहीं बनूंगा’ आखिरकार रणबीर कपूर ने क्यों कहीं ये बात

नई दिल्ली:बॉलीवुड की क्वीट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने नई फिल्म को लेकर काफी खुश नजर आ रहे है। बता दें कि रणबीर की नई फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अबतक253.08 करोड़ रुपये की कमाई कर दी है। वहीं वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में यह 400 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली है। इस फिल्‍म ने दुनियाभर में 378.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उधर रणबीर कपूर कुछ महीनों में पिता बनने जा रहे है। इस बीच रणबीर का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे है कि मैं अपने पापा जैसा नहीं बनूंगा।  

  रणबीर का 40वां जन्मदिन

दरअसल आज रणबीर कपूर का जन्मदिन है। रणबीऱ कपूर आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रणबीर कपूर का जन्म बॉलीवुड की नामी खानदान कपूर फैमिली के घर हुआ है। रणबीर कपूर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे है। एक्टिंग का शानदार हुनर उन्हें विरासत में मिला है।वहीं रणबीर का एक बयान सामने आया है। हालांकि यह बयान पुरानी है क्योंकि रणबीर ने शादी करने से पहले ये बयान दिया था, लेकिन कुछ महिने पहले रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी रचा ली है।

रणबीर है अपनी मां के बेहद करीब

बयान में रणबीर ने कह रहे है कि मैं जब शादी करूंगा और बच्चे का पिता बनूंगा, तो नहीं चाहूंगा कि मैं अपने पापा के जैसा पिता बनूं। मैं अपनी मां के बेहद करीब रहा हूं। पापा और मम्मी के शुरुआती दांपत्य जीवन के संघर्ष को देखा है। जानता हूं कि घंटों तक शूटिंग में बिजी रहने के बाद पापा घर आकर हम बच्चों को समय नहीं दे पाते थे। बावजूद इसके वे हमारी ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश में जुटे रहते थे।लेकिन उनके अत्यधिक व्यस्त रहने की जीवनशैली में अक्सर मुझे यह बात कचोटती थी कि मैं कभी उन्हें फोन करके यह नहीं पूछ सकता था कि पापा आप कैसे हैं?

आज जब मैं बड़ा हो चुका हूं, मुझे भी फिल्मों में काम मिलने लगा है, तो पापा हर समय मेरे पीछे मजबूती के साथ खड़े रहते हैं। लेकिन मैं जानता हूं वे दुनिया के सामने भले ही एक मुखर और मिलनसार शख्स के रूप में आते हों, लेकिन निजी तौर पर वे अंतर्मुखी हैं। दिल की बातों को अपने भीतर ही जज्ब किए रहते हैं। खुद को कभी भी दूसरों के सामने प्रकट नहीं करते।’

Leave a comment