पठान फिल्म के जरिए साकार हुआ शाहरुख का सालों पुराना सपना, अभिनेता ने खुद किया ये खुलासा

पठान फिल्म के जरिए साकार हुआ शाहरुख का सालों पुराना सपना, अभिनेता ने खुद किया ये खुलासा

नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।इस फोन के जरिए खान ने 32साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। जहां एक तरफ इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान का एक बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है और जरिए शाहरुख खान का एक बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है और वह सपना है एक्शन हीरो के रूप में काम करना।

बता दे कि यशराज द्वारा एक वीडियो में शाहरुख खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 32साल पहले मैं फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो बनने आया था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इसके बजाय मेरी इमेज एक रोमांटिक हीरो के रूप में बन गई।बातचीत को आगे बढ़ाते हुए शाहरुख खान कहते हैं कि मैं सिर्फ एक्शन हीरो बनना चाहता था। मैं हमेशा एक्शन हीरो बनने के बारे में ही सोचता था। इसलिए अब मेरे लिए मेरा यह सपना पूरा होने जा रहा है।

फिल्म में दीपिका की मौजूदगी को लेकर शाहरुख खान का कहना है, 'यह एक्शन से भरपूर फिल्म है। इसके लिए वास्तव में दीपिका जैसी ही किसी एक्ट्रेस की जरूरत है, जो 'बेशरम रंग' जैसे सीक्वेंस को शानदार अंदाज में कर सकती हैं। एक्शन कर सकती हैं। यह सब सिर्फ दीपिका ही कर सकती हैं।' बता दें कि यह फिल्म 25जनवरी 2023को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हो रही है।

Leave a comment