Budget 2023: बजट पर देश भर में प्रचार करेगी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री के 50 बड़े शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Budget 2023: बजट पर देश भर में प्रचार करेगी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री के 50 बड़े शहरों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में मोदी सरकार के अंतिम संपूर्ण बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। इसके साथ ही भाजपा पूरे देश में बजट पर देश भर में प्रचार करेगी।

जानकारी के अनुसार सभी केंद्रीय मंत्री के 50 बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बजट को आमजन तक पहुंचाने के लिए 12 दिन तक बीजेपी पूरे देश में अभियान चलाएगी। 1 से 12 फरवरी तक पूरे देश में अभियान चलेगा। बजट के प्रचार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं की एक समिति बनाई है। समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी हैं। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी बजट की खास बातों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सेमिनार में हिस्सा लें।

वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।

 

Leave a comment