BJP सांसद अरुण गोविल ने केंद्र सरकार के सामने रखी मांग, बोलें- मस्जिदों और मदरसों में भी लगे CCTV

BJP सांसद अरुण गोविल ने केंद्र सरकार के सामने रखी मांग, बोलें- मस्जिदों और मदरसों में भी लगे CCTV

Arun Govil CCTV Demand: लोकसभा के शून्यकाल को दौरान मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने मदरसों और मस्जिदों में CCTV कैमरे लगाने की मांग रखी। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ये भी बड़े सार्वजनिक और सामुदायिक स्थल हैं, जहां सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी होता है। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनके बयान का मकसद किसी धर्म का विरोध नहीं, बल्कि देश के नागरिकों की सुरक्षा है।

इन जगहों पर भी सुरक्षा जरूरी

अरुण गोविल ने ये भी कहा कि आज देशभर में धार्मिक स्थलों कॉलेज, अस्पताल, बाजार और ज्यादातर सार्वजनिक जगह पर CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये कैमरे पारदर्शिता, सुरक्षा और अपराध को रोकने में कारगर साबित होते हैं। लेकिन, उनके अनुसार मस्जिदों और मदरसों में अभी तक ये व्यवस्था लागू नहीं है, जबकि ये भी बड़े सार्वजनिक जगह हैं जहां हर रोज काफी लोग आते-जाते हैं और सुरक्षा उतनी ही जरूरी है।

मक्का और मदरसों में लगे हैं कैमरे- गोविल

गोविल ने कहा कि इस्लाम धर्म के जन्म स्थान सऊदी अरब के मक्का और मदरसों में सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहां सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ये व्यवस्था की गई है, तो भारत में समान सुरक्षा मानकों को लागू करने को लेकर क्यों इतना सोचा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर मक्का जैसे पवित्र स्थल पर सुरक्षा सर्वोपरि है, तो भारत में भी इसी सिद्धांत को अपनाया जाना चाहिए।

सुरक्षा तंत्र को मिलेगी मजबूती- बीजेपी सांसद

अरुण गोविल ने केंद्र सरकार से समान राष्ट्रीय सुरक्षा नीति तैयार करने की अपील की, जिसके तहत मस्जिदों और मदरसों में भी कैमरे अनिवार्य किए जाएं। जैसे मंदिरों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 

Leave a comment