
बागपत पुलिस पर सांसद का बड़ा बयान
बागपत पुलिस किसी की नहीं सुनती- सांसद
जिले में अवैध हथियारों की भरमार
सीएम योगी आदित्यनाथ से भी कर चुके हैं शिकायत
बागपत: मंगलवार को बागपत में हुई बीजेपी नेता की हत्या पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. सांसद ने कहा कि बीजेपी नेता की जिम्मेदार बागपत पुलिस है. बागपत पुलिस किसी की सुनवाई नहीं करती है. जिले में बदमाश खुलेआम घूम रहै है. जिले में अवैध हथियारों की भरमार है. सांसद ने मीडिया से बाचचीत करते हुए कहा कि इसकी शिकायत वह सीएम योगी आदित्यनाथ से भी कर चुके है.
बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि बागपत पुलिस निर्दोशों को परेशान करती है. बदमाशों को पकड़ने में वह नाकाम रहती है. बता दे कि जिले में मंगलवार को बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संजय खोखर सुबह घर से घूमने के लिए निकला था. जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता पर गोलियों की बौछार कर दी. मौके पर ही पूर्व जिला अध्यक्ष की मौत हो गई.
Leave a comment