
Bipasha Response to Mrunal: “बिपाशा, आजा मैं सिखा दूं प्यार की भाषा...” जैसे ही ये गाना बजता है, बॉलीवुड की OG क्वीन बिपाशा बसु की वाइब्स हर तरफ छा जाती हैं। लेकिन आजकल बिपाशा सुर्खियों में हैं, और वजह है सन ऑफ सरदार 2की स्टार मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो। ये वीडियो तब का है जब मृणाल कुमकुम भाग्य में धूम मचा रही थीं। इसमें वो अपने को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ इंटरव्यू में मस्ती करती दिखीं। दोनों फिजिकल चैलेंज जैसे शीर्षासन और पुश-अप्स की बात कर रहे थे। मृणाल ने मजाक में कहा कि अगर अर्जित को “मर्दाना, मस्कुलर लड़की” चाहिए, तो “बिपाशा से शादी कर लो,” और फिर बोलीं, “मैं तो बिपाशा से कहीं बेहतर हूं, ठीक?” 2025में ये मजाक लोगों को गलत लगा, और X पर यूजर्स ने इसे बॉडी शेमिंग करार देकर मृणाल की जमकर खिंचाई की।
मृणाल दिल से मांगी माफी
मृणाल ने ड्रामे को इग्नोर नहीं किया, बल्कि फुल ऑन रिस्पॉन्स दिया। गुरुवार को उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर दिल खोलकर माफी मांगी। “19की उम्र में मैंने टीनएज में कुछ बेवकूफी भरी बातें कीं,” उन्होंने लिखा, ये मानते हुए कि उन्हें नहीं पता था कि मजाक में बोले शब्द भी चोट पहुंचा सकते हैं। “मेरा इरादा कभी बॉडी शेमिंग का नहीं था, ये बस एक ओवरबोर्ड मजाक था,” मृणाल ने कहा, काश उन्होंने अपने शब्द सोच-समझकर चुने होते। कुछ फैंस ने उनकी इस रियल वाइब को सराहा, लेकिन कुछ ने कहा, “अब क्या फायदा, दीदी?” इंटरनेट तो बस बंटा हुआ है।
बिपाशा का किलर कमबैक
बिपाशा बसु ने बिना मृणाल का नाम लिए करार जवाब दिया। अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने पॉजिटिव मैसेज ड्रॉप किया: “मजबूत औरतें एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं। मसल्स बनाओ, लेडीज।” उन्होंने पुरानी सोच को तोड़ते हुए कहा कि औरतों को नाजुक दिखने की जरूरत नहीं, बल्कि फिजिकली और मेंटली स्ट्रॉन्ग होना चाहिए।युवाओं ने उनके इस कूल वाइब को फुल सपोर्ट किया, और X पर हार्ट-आइज इमोजी की बाढ़ आ गई। ये पूरा ड्रामा याद दिलाता है कि पुराने वीडियो आपको ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन गलती मानना और दूसरों को हाइप करना ही असली ग्लो-अप है।
Leave a comment