
Tejashwi Yadav on PM Modi: बिहारके पटना में प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा। साथ ही नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि"भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन को लगाया गया था। लोगों को जबरदस्ती लाया गया था। क्या 2005 से पहले ऐसा होता था, जब अधिकारियों का एकमात्र काम भीड़ जुटाना था? प्रधानमंत्री मोदी या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन नेता नहीं हैं अगर लालू यादव सड़क पर खड़े हो जाएं तो लाखों लोग इकट्ठा हो जाएंगे। वे (भाजपा) इतने दिनों से बिहार सरकार का पैसा खर्च कर रहे हैं, फिर भी भीड़ नहीं है, इसलिए अधिकारियों को लगाया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने उन्हें "खटारा सरकार और अचेत सीएम" बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री घटना होने पर कहीं नहीं जाते, लेकिन प्रधानमंत्री के साथ मंच पर ज़रूर दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनसे जवाब मांग रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्राओं पर तेजस्वी यादव ने तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव करीब हैं, इसलिए प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आएंगे। प्रधानमंत्री के भाषणों में "कोई कंटेंट नहीं" होने का आरोप लगाते हुए, उन्होंने कहा कि वे केवल "घिसा-पिटा भाषण टेलिप्रॉम्प्टर पर पढ़कर चले जाते हैं।
Leave a comment