बिग बॉस 19 में होगी पॉलिटिक्स, घर में ही होंगे चुनाव, अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

बिग बॉस 19 में होगी पॉलिटिक्स, घर में ही होंगे चुनाव, अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस समय चर्चा में बना हुआ है। शो अभी शुरू भी नहीं हुआ है और दर्शक थीम से लेकर कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। वहीं, इस बार ये सीजन काफी अलग होने वाला है। हाल ही में आए टीजर में सलमान खान को एक राजनेता के रूप में दिखाया गया। उन्होंने ‘सरकार’ में बदलाव की बात कही। साथ ही एक्टर ने बताया कि इस बार घरवालों का राज होगा।

दो ग्रुपों में बटेगें कंटेस्टेंट्स

इस शो को पहले से ज्यादा ड्रामेटिक बनाने के लिए राजनीति पर थीम की प्लानिंग बनाई की गई है। बता दें कि कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में डिवाइड किया जाएगा। पहली होगी रूलिंग पार्टी और दूसरी टीम अपोजिशन होगी। प्रीमियर के दिन बिग बॉस हाउस में जाने से पहले स्टेज पर तय हो जाएगा कि कौन सा कंटेस्टेंट्स किस टीम में जाएगा। इसके बाद फन एक्टिविटी के माध्यम से सलमान खान कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटेंगे।

घर की सरकार का होगा चुनाव

वहीं, कंटेस्टेंट्स के घर में एंट्री करने के बाद राजनीति शुरू होगी। वोटिंग होगी और सरकार बनाई जाएगी। फिर मंत्री पद बांटे जाएंगे। हर टीम को लीडर की पोजीशन के लिए एक मेंबर को वीकली नॉमिनेट करना होगा। बैलेट वोटिंग के जरिए लीडर का फैसला लिया जाएगा और जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को उस हफ्ते घर की सरकार चलानी होगी।

इन कंटेस्टेंट्स को किया गया अप्रोच

इस शो के लिए निर्माताओं ने अपूर्व मुखीजा, हुनर हाली, पूरव झा, रति पांडे, मल्लिका शेरावत, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, अपूर्व मुखीजा, मीनाक्षी शेषाद्रि, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा,  ममता कुलकर्णी, तनुश्री दत्ता,मीरा देवस्थले, धीरज धूपर श्रद्धा आर्या जैसे स्टार्स को अप्रोच किया है। 

Leave a comment