
Stars Who Said No to Bigg Boss:भारत का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19 वें सीजन के साथ 24 अगस्त से वापसी करने जा रहा है। पिछले 18 सालों में इस शो ने कई अनजान चेहरों को स्टार बनाया और फैंस के दिलों में जगह बनाई। इस बार भी शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसने बिग बॉस के फैंस के दिलों में उत्साह भर दिया है। लेकिन, कई बड़े सितारों ने इस सीजन का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया। राम कपूर, मल्लिका शेरावत, अंशुला कपूर, जरीन खान, अनीता हसनंदानी और गौरव तनेजा जैसे नामों ने शो के ऑफर को ठुकराकर सुर्खियां बटोरीं। इन सितारों के फैसले ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा छेड़ दी है।
सितारों की 'नो' की वजहें
राम कपूर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह 20 करोड़ रुपये मिलने पर भी बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगे, क्योंकि यह शो उनकी इमेज और प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं। मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर साफ किया, "मैं बिग बॉस नहीं कर रही और कभी नहीं करूंगी।" अंशुला कपूर, जो हाल ही में 'द ट्रेटर्स' में नजर आईं, ने कहा कि वह शो के तनावपूर्ण माहौल के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। जरीन खान ने पारिवारिक जिम्मेदारियों और शो में बदतमीजी बर्दाश्त न कर पाने की वजह से ऑफर ठुकराया। अनीता हसनंदानी ने माना कि उनकी पर्सनैलिटी ड्रामे के लिए फिट नहीं, जबकि यूट्यूबर गौरव तनेजा ने अपने व्लॉग में कहा कि वह अपनी इमेज को जोखिम में नहीं डालना चाहते।
फैंस का इंतजार और शो का रोमांच
इन सितारों के इनकार के बावजूद, बिग बॉस 19 का क्रेज कम नहीं हुआ है। शो का थीम 'घरवालों की सरकार' और AI का तड़का फैंस को नया रोमांच देने का वादा करता है। 15 कंटेस्टेंट्स और 3-5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के साथ यह सीजन ड्रामा, इमोशन्स और ट्विस्ट्स से भरा होगा। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी फेवरेट लिस्ट बना रहे हैं और शो के ऑन-एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a comment