BB16: 'तुम अपना ATTITUDE… टीना दत्ता पर फूटा फराह का गुस्सा, प्रिंयका की भी लगाई जमकर क्लास

BB16: 'तुम अपना ATTITUDE… टीना दत्ता पर फूटा फराह का गुस्सा, प्रिंयका की भी लगाई जमकर क्लास

Farah's Tina-Priyanka's anger erupted on WinKed: बिग बॉस अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। घर के हरेक सदस्य अपने आप को ट्राफी का दावेदार बता रहा है लेकिन ट्रॉफी किसके हिस्से आएगी ये तो आने वाली समय ही बताएंगा। बता दें कि घर में सदस्यों की लड़ाई-झगड़े जारी है। वहीं वींकेड का वार भी आ गया है। ये तो सभी को पता है वींकेड में सलमान खान आते है और सभी को समझाकर जाते है, लेकिन इस हफ्ते सलमान की जगह फराह खान नजर  है और फराह का टीना दत्ता के ऊपर गुस्सा फूटा है। फराह खान ने तो ये तक कह दिया कि टीन अपने मतलब के लिए किसी को भी यूज कर सकती है।

टीना दत्ता पर फूटा फराह का गुस्सा

दरअसल शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें फराह खान टीना और प्रिंयका को जमकर लताड़ लगाती है। प्रोमो की वीडियो फराह खान से शुरू होती है जिसमें वह कहती है कि आप लोगों को टीना से सीखना चाहिए। अपने फायदे के लिए किसी को यूज करो और फिर टिशू पेपर बनाकर फेंक दो। इनका दांत टूटना इतना सीरियस है कि ये घर से निकल जाएं और शालीन जो नाइटमेयर से गुजर रहा है, उसका तुम लोगों ने मजाक बना दिया। और शालीन क्या कर रहा है तू? मुझे थप्पड़ मारकर तुझे जगाना चाहिए था। वापस दे।'

प्रिंयका को कह दी ये बड़ी बात

इसके बाद फराह प्रियंका से कहती हैं कि जो प्रियंका हमेशा सच्चाई सच्चाई करती थी, उसकी सच्चाई का बबल अब फूट गया है। इसके बाद टीना बीच में ही एटीट्यूड दिखाने लगती हैं, जिससे फराह खान को गुस्सा आ जाता है और वह कहती हैं, 'तुम अपना एटीट्यूड रख सकती हो। इसी से लोगों को प्रॉब्लम है। अब तुम सुन रही हो या मैं जाऊं?' इसके बाद फराह वहां से चली जाती हैं।

Leave a comment