सुप्रीम कोर्ट से Trump को बड़ी राहत, चुनाव लड़ने पर हटाया गया बैन

सुप्रीम कोर्ट से Trump को बड़ी राहत, चुनाव लड़ने पर हटाया गया बैन

America President Election 2024: अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने है। चुनाव से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के चुनाव लड़ने के कोलोराडो कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को अमेरिका के लिए बड़ी जीत करार दी है।

सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला आने के बाद अब ट्रंप अमेरिकी चुनाव के प्राइमरी चरण में हिस्सा ले पाएंगें। ये प्राइमरी चरण 5 मार्च को होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि 5 मार्च को ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी ऑफिशियली मिल सकती है। बता दें, सुपर ट्यूजडे में अमेरिका के 15 राज्यों में प्राइमरी चुनाव होने वाले हैं। कहा रहा है कि अपनी इकलौती प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को हराकर ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार बन सकते हैं।

चुनाव लड़ने पर लगा दी थी रोक

दरअसल, अमेरिका की कोलोराडो की अदालत ने पिछले साल के दिसंबर में ट्रंप के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। फिर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने 8 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान इस कदम को संदेह की दृष्टि से देखा और उन्होंने कोलोराडो कोर्ट पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 14वें संशोधन की धारा तीन को लागू करने का अधिकार किसी निचली अदालत के पास नहीं है।

क्या था मामला

साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल का घेराव कर लिया था। उस दौरान ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल में तोड़-फोड़ को भी अंजाम दिया था। ट्रंप पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने ही समर्थकों को भड़काकर कैपिटल हिल का घेराव कराया था। उन्होंने एक तरह से चुनाव में हार के बाद व्हाइट हाउस को खाली करने से भी इनकार किया था। इस मामले में कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।

Leave a comment