
Amitabh Bachchan attended as the chief guest in Saudi Arabia: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। इस मैच के दौरान फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बॉलीवुड के बिग बी को देखा गया। जहां उन्होंने सभी खिलाड़ियां से मुलाकात की। इस मुलाकात की अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो और फोटोज साझा किए है।
दरअसल पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद इलेवन के बीच पहला मुकाबला खेला गया जिसमें फुटबॉलर रोनाल्डो, मेस्सी और एम्बाप्पे नजर आए। बता दें कि मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन और रोनाल्डो ने रियाद इलेवन की तरफ से मैच खेला। रियाद इलेवन में सऊदी अरब के अल नस्र और अल हिलाल के खिलाड़ियों ने शिरकत की। वहीं इस मौके पर भारत के बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए।
सभी खिलाड़ियो से बच्चन ने की मुलाकात
बता दें कि अमिताभ बच्चन यहां चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। इस मुकाबले के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिनमें अमिताभ बच्चन को देखा जा सकता है। वहीं बच्चन ने भी खुद एक वीडियो और कुछ फोटोज साझा किए है। जिसमें वो एक-एक कर सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं।
इसका अलावा अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"रियाद में एक शाम, क्या शाम है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बापे, नेमार सभी एक साथ खेल रहे हैं और आप खेल का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित अतिथि हैं। पीएसजी बनाम रियाद सीजन.. अविश्वसनीय"
Leave a comment