Bharti Singh Fees Deduction: भारती सिंह को शोज करने के लिए मिलती हैं इतनी फीस, जानें क्या कुछ बोली भारती

Bharti Singh Fees Deduction: भारती सिंह को शोज करने के लिए मिलती हैं इतनी फीस, जानें क्या कुछ बोली भारती

Bharti Singh: फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती है। वह अपनी बातों से दर्शक वर्ग खूब एंटरटेन करती है। आज के समय में उन्होंने अपने टेलेंट दम पर अकेले ही सफलता हासिल की है और फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। तो वहीं, भारती सिंह ने टेलीविजन के कई शो में काम किया है। द कपिल शर्मा शो में भी भारती नज़र आती है। वो रियलिटी शोज भी होस्ट करती है। वो यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं व्लॉग्स के जरिए वो फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं। हालांकि, हाल ही में भारती सिंह ने अपनी फीस को लेकर खुलासा किया है उन्होंने बताया कि पैनडेमिक के बाद उनकी फीस कम हो गई है।

भारती सिंह ने कही ये बातें

एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने कहा कि अगर किसी भी आर्टिस्ट को उतना पेमेंट न मिले जितना वो डिजर्व करता है तो कोई भी ठीक नहीं होगा। अगर मैं जो चार्ज करती थी, उसका 25 प्रतिशत भी नहीं दोगे आप तो फिर काम नहीं हो पाएगा। अगर आप एक शो के लिए महीने के 26 दिन देने के लिए कहोगे और उसके लिए फीस भी अच्छी नहीं मिलेगी तो मैं भी अपने हाथ पीछे खींच लूंगी. क्योंकि मैं भी अपने बच्चे को 12 घंटे के  लिए घर पर छोड़ कर आऊंगी. इसलिए मुझे मेरे काम के लिए पेमेंट की जरुरत है।

अपनी फीस को लेकर किया खुलासा

आगे भारती सिंह ने कहा कि 'मैं कभी ऐसा नहीं कहती हूं कि मैं पहले एक लाख लेती थी, पर अब 50 हजार ले रही हूं। तो 6 की जगह 3 जोक ही मारूंगी जब मैं स्टेज पर जाती हूं तो मुझे याद भी नहीं होता है कि मुझे कितना परफॉर्म करना है और मुझे कितना पे किया गया है. मैं लाइव शोज में खुद को रोक नहीं पाती हूं। क्योंकि मैं वो नहीं हूं जो स्क्रिप्ट फॉलो करे इसीलिए मैं कभी ओवरटाइम के लिए भी शिकायत नहीं करती हूं।

Leave a comment