BB 16: वीकेंड के वार पर सलमान-फराह नहीं ये शख्स करेंगे होस्टिंग, अर्चना की लगेगी जबरदस्त क्लास

BB 16: वीकेंड के वार पर सलमान-फराह नहीं ये शख्स करेंगे होस्टिंग, अर्चना की लगेगी जबरदस्त क्लास

Karan Johar will host the show this weekend: बिग बॉस 16अपने आखिरी पड़ाव पर है। तो दूसरी ओर कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि बीते एपिसोड में प्राइज मनी के लिए टास्क हुआ जिसमें घर के सदस्यों को दो टीमों में बांटा गया जिसमें सभी सदस्यो ने एक-दूसरे को काफी टॉर्चर किया। लेकिन इस टास्क में ऐसा कुछ हुआ कि अर्चना गौतम की क्लास लग गई।

इस वीकेंड करण जौहर करेंगे शो की होस्टिंग

बता दें कि इस वीकेंड के वार में ना तो आप सलमान खान को देख पाएंगे और ना ही फराह खान को। इस वीकेंड के वार में करण जौहर नजर आएंगा। जिसमें करण अर्चना की क्लास लगते नजर आ रही है। दरअसल मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है,जिसमेंकरण जौहर होस्टिंग करते नजर आ रहे है। प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि टास्क के बाद शिव ठाकरे और निमृत की हालत खराब है। ऐसे में दोनों कैप्टन रूम में आराम कर होते हैं कि अर्चना उनके पास जाकर पूछती हैं कि डॉक्टर ने क्या बताया? यह सुनते ही निमृत भड़क गईं और दोनों की बहस हो गई। इसके बाद करण जौहर अर्चना गौतम को जमकर फटकार लगाते नजर आते हैं।

करण ने अर्चना की लगाई जमकर क्लास

करण अर्चना को कहते नजर आ रहे है कि टास्क की आड़ में अपनी पर्सनल खुन्नस निकाली है। हालांकि, अर्चना इसपर अपनी सफाई भी देती हैं, लेकिन करण उन्हें बोलने का मौका नहीं देते और कहते हैं, 'मैंने अर्चना वो खुन्नस खुद तुम्हारे चेहरे पर देखी थी। आपने जो किया है उसका नतीजा सामने दिख रहा है, शिव की आंख देख रही हो ना आप।'इसके अलावा करण जौहर ने अर्चना गौतम पर खाने का अपमान करने का आरोप लगाता है। करण कहते हैं, 'पूरा सीजन आप चिल्लाते हुए आए हो कि खाना बर्बाद मत करो, लेकिन जब आप स्टैन के पीछे मछली डाल कर रही थी तब खाना वेस्ट नहीं हो रहा था।'

इस पर अर्चना करती हैं, 'सर, मैंने इसके लिए माफी भी मांगी हैं।' ऐसे में करण कहते हैं कि माफी से हर चीज सही नहीं हो जाती। ऐसे में वीकएंड का वार में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा। वहीं, इस बार शो से सुंबुल के बेघर होने की खबरें हैं। ऐसे में मंडली को झटका मिलने वाला है।

Leave a comment