Baroda By Election: बरोदा उपचुनाव पर हलचल तेज, अभय चौटाला बोले- हुड्डा कर रहे बीजेपी की मदद

Baroda By Election: बरोदा उपचुनाव पर हलचल तेज, अभय चौटाला बोले- हुड्डा कर रहे बीजेपी की मदद

www.khabarfast.com

बरोदा हलके का दौरा करने पहुंचे अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज

बीजेपी की मदद कर रहे है हुड्डा- अभय चौटाला

कांग्रेस राज में हलके की दल साल तक उपेक्षा की गई

गोहानाबरोदा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. रविवार को अभय चौटाला ने बरोदा हलके का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बीजेपी की मदद कर रहे है. दस साल तक बरोदा हलके की कांग्रेस राज में उपेक्षा की गई है. हुड्डा ने किलोई हलके का विकास कर बरोदा हलके को दरकिनार करने का काम किया है. अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को देखते हुए सभी नेता हलके के चक्कर काट रहे है.

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में हलके में किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं किया है. दस साल की इस गठबंधन सरकार में भी कोई विकास नहीं किया गया है. बरोदा हलके के गांव में पशुओं के पीने तक का पानी नहीं है. कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जनता से मिलने की बजाय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नाकामी को छिपाते है. अगर हुड्डा ने हलके का विकास किया है तो वह जनता से आकर मिले.

रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पिछले 6महीने से लगातार जेजेपी पार्टी से लोग टूटकर उनकी पार्टी में शामिल हो रहे है. अगर आप ने यहां से इनलो पार्टी के उमीदवार को जीतने का काम किया तो प्रदेश में आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव आएगा.  बंसी लाल और भजन लाल की सरकार जाने का मुख्य कारण बाई इलेक्शन था. अभय चौटाला ने कहा चुनाव की घोषणा होने से तुरंत बंद भी वो आपके बीच में आएंगे और आपकी राय लेकर यहां से उमीदवार उतारने का काम करेंगे.  आज प्रदेश में लोगो में इनलो के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते इनेलो का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है.

 

Leave a comment