अपनी धुन में है बांग्लादेश! 'अखंड भारत' कार्यक्रम में शामिल होने से किया इंकार

अपनी धुन में है बांग्लादेश! 'अखंड भारत' कार्यक्रम में शामिल होने से किया इंकार

150Year Celebration IMD: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150 साल पूरे होने पर भारत सरकार ‘अखंड भारत’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। ऐसे में, भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत अन्य पड़ोसी देशों को 'अविभाजित भारत' सेमिनार में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें, ये कार्यक्रम 14 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, IMD के 150 साल पूरे होने वाले कार्यक्रम में पाकिस्तान शामिल होगा। लेकिन बांग्लादेश से कोई अधिकारी इस सेमिनार में भाग नहीं लेगा। यानी बांग्लादेश ने इस सेमिनार में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

बांगलादेश ने समारोह में शामिल होने से किया इनकार

बांगलादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि उन्हें भारतीय मौसम विभाग से 150वीं वर्षगांठ समारोह का आमंत्रण करीब एक महीने पहले मिला था। उनका कहना है कि हमारे बीच रिश्ते अच्छे हैं और हम उनके साथ लगातार सहयोग करते हैं। लेकिन हम इस समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं। क्योंकि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं को सीमित करना एक दायित्व है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से दोनों एजेंसियों के बीच संपर्क रहता है। हाल ही में हम 20 दिसंबर 2024 को एक बैठक के दौरान भारतीय मौसम विज्ञानी से मिले थे।

बता दें, इस सेमिनार के लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल को न्योता भेजा गया है। पाकिस्तान ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। लेकिन बांग्लादेश ने इस सेमिनार में शामिल होने से इनकार कर दिया।

कब हुई IMD की स्थापना? 

बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की स्थापना 15 जनवरी, 1875 को हुई थी। हालांकि इसके पहले भी ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी मौसम विभाग की स्थापना की गई थी। कोलकाता मौसम विज्ञान विभाग 1785 में शुरू हुआ था। तो वहीं, मद्रास (आधुनिक चेन्नई) 1796 में और बॉम्बे (आधुनिक मुंबई) में 1826 में मौसम विभाग की स्थापना हुई थी। 

बता दें, शुरुआत में इसका मुख्यालय कोलकाता में था। इसके बाद इसका हेडक्वार्टर 1905 में शिमला, फिर 1928 में पुणे और 1944 में दिल्ली शिफ्ट हुआ।  

Leave a comment