बजाज ऑटो ने नई Pulsar 125 Neon की लॉन्च

बजाज ऑटो ने नई Pulsar 125 Neon की लॉन्च

बाइक लवर्स के लिए एक बेहद खुशखबरी की बात है कि बजाज ऑटो  ने भारत में नई Pulsar 125 Neon को लॉन्च कर दिया है।

बजाज ऑटो  ने भारत में नई Pulsar 125 Neon को क्लास लीडिंग फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई Pulsar 125 Neon में 125cc DTS-i इंजन दिया है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही बाइक में इस जो इस इंजन के प्रयोग से सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनेगा। वही इस बाइक मेंकलर और ग्राफिक्स स्कीम के साथ अस्थिर Neon एसेंट्स दिए गए हैं जो कि इस बाइक को काफी फ्रेश और आकर्षित बनाते हैं। निओन  कलर के साथ Pulsar का लोगो और ग्रेब रेल, रियर काउल पर 3D वेरिएंट लोगो और ब्लैक एलॉय पर Neon कलर्ड स्ट्रीक दिए गए हैं।

Pulsar 125 Neon में फीचर्स के तौर पर क्लास लीडिंग, शार्प और स्पोर्टी अपीयरेंस के लिए क्लिप-ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक प्राइमरी किक दिया गया है, जिससे राइडर किसी भी गियर में सिर्फ क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है। इसके अलावा दूसरा क्लास लीडिंग फीचर यह है कि टॉप स्पीड में भी यह कम वाइब्रेशन करती है।वही लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कानाडे  ने बताया कि , "हम 125cc वेरिएंट में Pulsar को बाहर लाने के लिए उत्साहित हैं।

Leave a comment