Baba Ramdev Press Conference : योग गुरू बाबा रामदेव ने की प्रेस कॉन्प्रेस, कोरोनिल के विरोध होने पर दिया जवाब

Baba Ramdev Press Conference : योग गुरू बाबा रामदेव ने की प्रेस कॉन्प्रेस, कोरोनिल के विरोध होने पर दिया जवाब

नई दिल्ली :  देश और दुनिया के मशहूर योगगुरू बाबा रामदेव ने हाल ही में कोरोने से लड़ने की एक आर्युवेदिक दवाई 'कोरोनिल'लॉन्च की थी. वहीं इसके बाद आज बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी. बाबा रामदेव ने कहा है कि हमारे खिलाफ केस दर्ज कराए गए. मेरे धर्म, जाति और संन्यास पर सवाल उठाए गए. कुछ लोगों ने गंदा वातावरण बनाने की कोशिश की है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि सत्कार नहीं तो तिरस्कार मत कीजिए.

आपको बता दें कि, पतंजलि की दवा 'कोरोनिल' पर हुए विवाद के बाद आज यानि बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस की.रामदेव ने कहा, "हमने कोरोना की दवा पर अच्छी पहल की है. लेकिन लोग हमें गाली दे रहे हैं. आप हमें गाली दो. लेकिन कम से कम उन लोगों के साथ हमदर्दी रखो, जो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. जिन लाखों-करोड़ों बीमार लोगों का पतंजलि ने इलाज किया है.

रामदाव ने कहा, ऐसा लगता है कि, हिन्दुस्तान के अंदर योग आयुर्वेद का काम करना एक गुनाह है. सैकड़ों जगह एफआईआर दर्ज हो गईं है, जैसे किसी देशद्रोही और आतंकवादी के खिलाफ दर्ज होती हैं.  वहीं बाबा रामदेम ने बताया कि, आयुष मंत्रालय ने कहा है कि पतंजलि ने कोविड-19 के मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त काम किया है यानी अच्छी पहल की है. पतंजलि ने एक सही दिशा में काम करना शुरू किया है.

बाबा रामदेव ने आगे कहा, उन्होंने कोरोना पर क्लीनिकल कंट्रोल का ट्रायल किया है. क्लीनिकल ट्रायल के जो भी पैरामीटर्स हैं, उनके तहत हमने रिसर्च की है. इसके अलावा 10 से ज्यादा बीमारियों पर हम ट्रायल कर रहे हैं और उसमें तीन लेवल पार कर चुके हैं. इसमें हापरटेंशन, अस्थमा, हार्ट, चिकुनगुनिया जैसे रोग शामिल हैं, जिन पर हम ट्रायल कर रहे हैं.

साथ ही बाबा रामदेव ने उनकी बनाई दवाई कोरोनिल पर जवाब देते हुए कहा कि, यह एक साम्राज्यवादी सोच है कि कैसे एक भगवा धारण करने वाला रिसर्च कर सकता है. एक ट्रायल से ही मॉडर्न मेडिकल साइंस में तूफान आ गया है. बाबा ने कहा कि अभी हम इस अनुसंधान को और आगे ले जाएंगे.

Leave a comment