Baaghi 4 Collection: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है, जिसके बाद कहा ये जा रहा है कि उनका करियर में लॉकडाउन के बाद लगातार ही फ्लॉप अभीिनेताओं कीलिस्ट में शामिल होता जा रहा है। वहीं, अब इस लिस्ट में टाइगर की लेटेस्ट फिल्म बागी 4 का नाम जुड़ने का भी चांस नजर आ रहा है।यह फिल्म शुक्रवार, 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही मेकर्स ने दर्शकों को एक खास ऑफर भी दिया और एक टिकट के साथ दूसरा टिकट फ्री कर दिया गया।
दर्शकों नहीं पसंद आया बागी 4
इस ऑफर के बाद भी बागी 4 को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। इसका असर ये हुआ है कि पहले वीकेंड में ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पटरी से उतरती हुई नजर आई। बागी 4 जिस तरह आगे बढ़ रही है, इस पर फ्लॉप का टैग लगने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
दूसरे दिन कलेक्शन हुआ कम
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने सस्ते टिकट के ऑफर के साथ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन पिछले कुछ समय में ये शायद अकेली चर्चित बॉलीवुड फिल्म है जिसका कलेक्शन शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कम हो गया। दूसरे दिन इसका कलेक्श11.3434 करोड़ रहा।
पहले वीकेंड पर 35 करोड़ की कमाई
वहीं, रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्सअनुमान के अनुसार,मान, तीसरे दिन बागी 4 ने बॉक्स ऑफिस करोड़1 करोड़ रुपये के करीब ही कलेक्शन किया है। यानी पहले वीकेंड के तीन दिनों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने ककरोड़35 करोड़ रुपये से कम ही कलेक्शन किया है।
Leave a comment