Ayodhya Bhumi Pujan : संपन्न हुआ शिला पूजन, आरंभ हुआ नया अध्याय

Ayodhya Bhumi Pujan : संपन्न हुआ शिला पूजन, आरंभ हुआ नया अध्याय

khabarfast.com

अयोध्या में रच दिया गया इतिहास

राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न 

सीएम योगी, उमा भारती, स्वामी रामदेव मौजूद

अयोध्या: देश के पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए है. पीएम मोदी ने रामलला का भूमिपूजन कर दिया भारत के इतिहास में नया इतिहास रच दिया है.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त के वक्त भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मेहमान भूमि पूजन में मौजूद रहें. अयोध्या को आज फिर से सजाया गया है, दीवाली जैसा माहौल है और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं. इस कोरोना महामारी के चलते भूमि पूजन में करीब 200 लोगों को ही बुलाया गया था. 

पीएम मोदी ने भूमि पूजन के बाद संबोधित किया और अपना संबोधन जय सियाराम से शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है. राम मंदिर का निर्माण आधुनिक युग में एक प्रेरणा बनेगा. राम मंदिर निर्माण का मतलब पूरे विश्व का निर्माण है. भगवान राम हमारे कण-कण में बसे है. आज 500 साल का इंतजार खत्म हुआ है. पूरे देश में उत्सव का माहौल है.

Leave a comment