स्वास्थ्य मंत्री पर गोली बरसाने वाला ASI हैं इस दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त, जानें लक्षण

स्वास्थ्य मंत्री पर गोली बरसाने वाला ASI हैं इस दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त, जानें लक्षण

ASI Gopal Das suffering from this disease: बीते दिन (रविवार) ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की गोली मारकर हत्या कर दी है। बता दें कि मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कि तभी नब दास पर अचानक ASI गोपाल दास द्वारा गोली बरसा दी। मंत्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, कई घंटों की मशक्कत के बाद भी मंत्री की जान नहीं बच पाई और उन्होंने अस्पताल में अपनी अंतिम संस ली।

ASI गोपाल दास ने क्यों मारी स्वास्थ्य मंत्री को गोली?

अब सवाल है कि ऐसा अचनाक क्या हो गया था कि ASI गोपाल दास ने एक के बाद एक मंत्री पर गोली बरसा दी। हालांकि ASI गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब ASI गोपाल दास को लेकर एक खुलासा हुए है। कहा जा रहा है कि ASI गोपाल दास एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त है और वह बीमारी काफी खतरनाक बताई जा रहा है।

आरोपी है इस बीमार से ग्रस्त

जानकारी के अनुसार, गोपाल दास बाइपोलर डिसऑर्डर नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी को लेकर अब जागरुकता बढ़ रही है लेकिन अब भी इससे पीड़ित 70 प्रतिशत लोगों का इलाज नहीं हो पाता है। इस बीमारी के बारे में कहा जा रहा है कि ये कोई दुर्लभ बीमारी नहीं है हर 150 मे से एक भारतीय को ये बीमारी है।

क्या है बाइपोलर डिसऑर्डर?

बाइपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है जो शरीर में डोपामाइन हार्मोन के असंतुलित हो जाने के कारण होता है। इस बीमारी की वजह से व्यक्ति का भयंकर मूड स्विंग्स होता हैं। इसमें व्यक्ति को दो तरह के डिप्रेशन के दौरे पड़ते हैं। पीड़ित व्यक्ति या तो बेहद फुर्तीला महसूस करेगा या वो बिल्कुल ही शांत हो जाएगा और उसे उदासी के दौरे पड़ेंगे। इन दोनों ही स्थितियों को हाइपरमेनिया और हाइपोमेनिया कहते हैं।

हाइपरमेनिया के लक्षण

  • मूड बहुत हाई होना।
  • मन बेहद बेचैनी रहता है।
  • वास्तविकता से व्यक्ति का लेना-देना कम हो जाता है।
  • अतार्किक बातें ज्यादा ध्यान चला जाता है।
  • थकान महसूस नहीं होती।
  • नींद भी नहीं लेता।
  • बिना सोचे-समझे कोई भी फैसला लेने लगता है।
  • शराब और ड्रग्स का अधिक इस्तेमाल करना।
  • रोड ट्रिप पर बिना किसी को बताए निकल जाना और तेज गाड़ी चलाना।
  • बिना सोचे-समझे अपना पैसा कहीं भी निवेश करना।

हाइपोमेनिया के लक्षण

  • व्यक्ति बेहद उदास हो जाता है।
  • शांत होकर किसी कोने में बैठा रहता है।
  • बिना किसी कारण रोते रहता है।
  • किसी काम में उसका मन नहीं लगता।
  • उसमें काम करने इच्छा खत्म हो जाती है।
  • बहुत कम या बहुत ज्यादा नींद आना।
  • अपनी अहमियत खो देना।
  • फैसले न ले पाना।
  • आत्महत्या के विचार आना।
  • भूख और वजन कम होना।

Leave a comment