5 स्पिनरों के चयन पर अश्विन ने उठाए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा को चेताया!

5 स्पिनरों के चयन पर अश्विन ने उठाए सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा को चेताया!

Ashwin On Team India Squad In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुवात 19 फरवरी से हो रही है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। सभी टीम ने अपने खिलाड़ियों को भी फाइनल कर लिया है। इस बीच पूर्व भारतीय स्पीनर गेंदबाद आर अश्विन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफीके लिए इंडियन टीम के चयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल “एश की बात”पर एक लाइव के दौरान कहा चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए टीम में पांच स्प‍िनर चुने गए हैं, जो ज्यादा नहीं हैं, बल्क‍ि बहुत ज्यादा हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल के टीम में ना होने पर अश्विन थोड़ा निराश दिखे। गौरतलब है कि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

अश्विन ने उठाए सवाल

अश्विन ने कहा कि टीम में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर ऑलराउंडर हैं। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा, जिनका प्लेइंग 11 में शामिल होना तय है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी खेलने का मौका जरुर मिलेगा। ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती बाहर बैठेंगे। इसके साथ ही अश्विन ने संभावना जताते हुए कहा कि अगर प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जाता है तो एक पेसर गेंदबाज को बाहर बैठाना पड़ेगा। वहीं अश्व‍िन ने यह भी कहा कि वरुण और कुलदीप अगर साथ खेलते हैं तो यह जोड़ी शानदार होगी। लेकिन दुबई में शायद ही गेंद घूमे। वहां की पिचों पर ILT20के दौरान रात के समय में दुबई कैपिटल्स ने 180से ज्यादा रनों को चेज किया और चैम्प‍ियन बनी। पिच पर घास नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद गेंद वहां बहुत कम घूमी।

सिराज और यशस्वी को लेकर बोले अश्विन

अश्व‍िन ने आगे कहा कि यशस्वी जायसवाल पहले चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के प्रोविजनल स्क्वॉड में थे। लेकिन बाद में उनको बाहर कर दिया गया। ऐसे में निश्च‍ित तौर पर यह उनके लिए निराशाजनक होगा।अश्विन ने माना कि टीम में 2स्प‍िनर एक्स्ट्रा हैं, ऐसे में अगर उनकी राय मानी जाए तो मोहम्मद सिराज की जगह टीम में बनती थी। सिराज नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व में हैं, हो सकता है कि उनकी टीम में जगह बन जाए।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

Leave a comment