Amrit Scheme In Haryana: सिरसा को जलभराव से मिलेगी निजात, अमृत योजना के तहत डाले जा रहे पाइप

Amrit Scheme In Haryana: सिरसा को जलभराव से मिलेगी निजात, अमृत योजना के तहत डाले जा रहे पाइप

सिरसा: हरियाणा के शहर सिरसा को अब बरसाती पानी से होने वाले जलभराव से निजात मिलने जा रही है. शहर को जलभराव से मुक्त करने के लिए अब शहर में अमृत योजना के तहत पाइप डाले जा रहे है. यह पाइप लगभग 8किलोमीटर तक बिछाई जानी है. पाइप लाइन की करीब 10करोड रुपए की लागत आएगी. शहर के मेन बाजार और रेलवे लाइन के पार भी जल्द कार्य शुरू होगा. सिरसा में पिछले कई सालों से चली आ रही बरसाती पानी से जलभराव की समस्या अब जल्द ही समाप्त हो जाएगी.

बता दें कि इस कार्य को लेकर सिरसा के लोग काफी खुश नजर आ रहे है. सरकार की अमृत योजना के तहत हिसार रोड पर डाली जाने वाली पाइपों का काम शुरू हो चुका है. करीब दस करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस योजना के तहत करीब आठ किलोमीटर लंबी पाइप डाली जानी है. विभाग के SDO ने बताया कि जल्द ही शहर की रेलवे लाइन पार भी पाइप डालने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.जिससे पूरे सिरसा शहर में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी. SDO श्रवण बैनिवाल ने बताया कि बाल भवन और बस स्टैंड से 3फुट व 4फुट की पाइप लाइन 8किलोमीटर तक बिछाई जाएगी.

यह पाइप रंगोई नाला से नेजिया खेड़ा, रंधावा, अरनियांवाली, अलीमोहम्मद, फूलकां और अन्य गांवों के किसानों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि, इन गांवों में सिंचाई पानी की दिक्कतें रहती है. अमरूत योजना से बालभवन और बस स्टैंड के पास से पाइप लाइन डाली जाएगी. इससे जैसे ही बारिश होगी पानी शहर से निकल जाएगा. इससे बस स्टैंड के समीप एमसी कॉलोनी, पुरानी कचहरी रोड रोड, हिसार रोड, गोबिंद नगर, कोर्ट कॉलोनी, खैरपुर व अन्य स्थानों पर जलभराव नहीं होगा. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि सिरसा में पिछले काफी सालों से बरसात के दौरान जलभराव की समस्या आ रही है. लेकिन अब बरसाती पानी को निकालने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है.

 

Leave a comment