अमेरिका ने मार गिराया 'जासूसी' गुब्बारा, बौखलाए चीन ने US को दी ये नसीहत

अमेरिका ने मार गिराया 'जासूसी' गुब्बारा, बौखलाए चीन ने US को दी ये नसीहत

अमेरिका ने चीन के जासूसी गुब्बारे को शूट डाउन कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीन के जासूसी गुब्बारे दिखाई दे रहे थे। US एयरफोर्स ने हाई-टेक F-22 रैप्टर एयरक्राफ्ट की मदद से चीनी गुब्बारे को मार गिराया। अमेरिका के इस एक्शन ने चीन बुरी तरह भड़क गया और US को नसीहत दे डाली।

अमेरिका ने गुब्बारे को गिराने के लिए सिंगल साइडविंडर मिसाइल दागी गई। जासूसी गुब्बारे के मलबे से किसी को नुकसान न पहुंचे, इसलिए इसे अमेरिका के साउथ कैरोलिना के समुद्री तट से करीब 9.6 किलोमीटर (6 मील) दूर अटलांटिक महासागर में शूट डाउन किया गया। 

गुब्बारा गिराए जाने पर बोला चीन

गुब्बारा गिराए जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, हम शांति से इस मुद्दे का हल चाहते थे। लेकिन अमेरिका ने हमारे सिविलियन एयरशिप (जासूसी गुब्बारा) को मार गिराया। हम इसका विरोध करते हैं। अमेरिका ने इसे अंजाम देकर अंतर्राष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन किया है। 

विदेश मंत्रालय ने कहा, चीन अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमने अमेरिका के साथ कई बार इस बारे में चर्चा की। हमने उन्हें बताया था कि हमारा सिविलियन एयरशिप गलती से अमेरिका के हवाईक्षेत्र में आ गया है, यह सिर्फ एक दुर्घटना थी। हमने पहले भी कहा था कि इस गुब्बारे से अमेरिका को किसी तरह का सैन्य खतरा नहीं है। 
 
जानकारी के मुताबिक, ये गुब्बारा 28 जनवरी को अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। इसके बाद सोमवार को कनाडा के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया। अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को एक बारे फिर गुब्बारा अमेरिका के हवाई क्षेत्र में पहुंच गया।

Leave a comment