
Rashid Khan Highest Wicket-taker In T20: अफगानिस्तान के राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावों का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। राशिद खान ने बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाडियों को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इन दिनों राशिद खान साउथ अफ्रीका लीग में एमआई केपटाउन की कमान संभाल रहे हैं। उनकी टीम ने टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबले में ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रावो ने अपने टी20 करियर में 631 विकेट चटकाए, जबकि राशिद खान ने 633 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ब्रावो को इस मुकाम को हासिल करने के लिए 18 साल लग गए। वहीं, राशिद खान ने महज 10 साल के अपने क्रिकेट करियर में रिकॉर्ड को तोड़कर महारिकॉर्ड बना दिया।
महज 10 साल में हासिल किया ये मुकाम
आपको बता दें कि राशिद खाने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले में डेब्यू किया था, जिसमें उन्हें सिर्फ एक ही विकेट हासिल हुए। उसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में उनकी गेदबाजी का जादू पूरे विश्व में चलने लगा। जिसके बाद महज 10 सालों से भी कम वक्त में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान (अफगानिस्तान) – 633 विकेट
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631 विकेट
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 573 विकेट
इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 531 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492 विकेट .
Leave a comment