आईसीसी की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का कमाल, सूर्य और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

आईसीसी की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का कमाल, सूर्य और तिलक वर्मा को पीछे छोड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

Abhishek Sharma In ICC T20Rankings:  महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से जमकर गदर काटा। इस तूफानी बल्लेबाजी का जबरदस्त फायदा आईसीसी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलि) की रैंकिंग में देखने को मिला। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर के सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। उन्होंने अंतिम मुकालबे में 135 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके परिणामस्वरूप बल्लेबाजों की टी20 रैकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाकार दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी में उन्होंने केवल 54 गेंदों का समाना किया।

ICC रैंकिंग में टाप-5 में पांच बल्लेबाज शामिल

अभिषेक शर्मा के साथ-साथ भारत को दो ओर बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल हो हैं। इनमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। वहीं मिस्ट्री स्पिनर, वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं।

ट्रविस हेड नंबर-1 के पायदान पर

टी20 की आईसीसी ICCरैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रविस हेड नंबर की पायदान पर मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा उनसे सिर्फ 26 रेटिंग अंक पीछे चल रहे हैं। अभिषेक की एंट्री के साथ-साथ भारत के तीन बल्लेबाजों ने टॉप-5 में शमिल हो गए हैं। इसमें तिलक वर्मा तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं।  

 

Leave a comment