Abhay Chautala Statement: इनेलो नेता का बड़ा बयान, बरोदा उपचुनाव के बाद गिर जाएगी हरियाणा सरकार

Abhay Chautala Statement: इनेलो नेता का बड़ा बयान, बरोदा उपचुनाव के बाद गिर जाएगी हरियाणा सरकार

यमुनानगर: इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. अभय चौटाला ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के बाद हरियाणा सरकार गिर जाएगी. उपचुनाव के बाद जेजेपी, कांग्रेस और बीजेपी की सरकार आएगी. जेजेपी और बीजेपी की सरकार ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रहेगी. इस सरकार में हरियाणा प्रदेश में विकास का पहिया है वह रूक गया है. कोरोना काल में सरकार की नाकामी साफ देखी जा सकती है. बता दें कि अभय चौटाला ने यह बयान यमुनानगर में पहुंचकर दिया है. अभय चौटाल ने कहा कि गठबंधन की वह सरकार पूरा कार्यकाल करती है. जिनका गठबंधन चुनाव से पहले का होता है. जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन चुनाव होने के बाद में हुआ है. यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी.

 इनेलो नेता अभय चौटाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में नशा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में चारों ओर शराब माफिया सक्रिय हो गए है. हरियाणा सरकार हाथ पे हाथ रखकर बैठी है. प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अवैध खनन भी प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. यह खनन सत्ता पक्ष के लोगों के संरक्षण में हो रहा है. सरकार ने मौन रूप धारण कर लिया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है. इतना ही नहीं, अभय चौटाला ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि हुड्डा भी बीजेपी से मिले हुए है. राज्यसभा चुनाव में हुड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी सुभाष चंद्रा की मदद की थी. जिसका एहसान बीजेपी ने दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को चुनाव जीताकर चुकाया.

वहीं, चौटाला ने प्रदेश में 1983PTI टीचरों को हटाने के मुद्दे पर बोलते हुए कहा  कि जब प्रदेश में फैसले का समय आया तो उस समय  बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए था और बताना चाहिए था कि यह सभी टीचर गलत नहीं है, कुछ लोग गलत हैं और जिन लोगों ने ऐसे लोगों को ज्वॉइन कराया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. चौटाला ने कहा कि अगर सरकार ऐसा करती तो प्रदेश में बहुत से टीचर बेरोजगार होने से बच जाते, लेकिन हरियाणा सरकार ने ऐसा नहीं किया है.  

 

Leave a comment