आलिया भट्ट के खातों से लाखों रुपये गायब, मामले में पूर्व पर्सनल असिस्टेंट गिरफ्तार

आलिया भट्ट के खातों से लाखों रुपये गायब, मामले में पूर्व पर्सनल असिस्टेंट गिरफ्तार

Alia Bhatt Ex Personal Assistant Arrested: बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को बेंगलुरु में ₹77 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला आलिया के प्रोडक्शन हाउस 'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' और उनके निजी खातों से जुड़ा है। आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर मुंबई की जुहू पुलिस ने कुछ महीने पहले मामला दर्ज किया था। पांच महीने की जांच के बाद शेट्टी को पकड़ा गया, जिन पर आलिया के फर्जी हस्ताक्षर कर दो साल में यह राशि हड़पने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि जांच में और खुलासे हो सकते हैं। लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक आलिया का कोई भी बयान सामने नहीं आया हैं। एक्ट्रेस की चुप्पी ने इस मामले को और रहस्यमयी बना दिया है। 

₹77 लाख का किया गमन

वेदिका शेट्टी, जो कभी आलिया भट्ट की करीबी  थीं और उनके निजी व प्रोफेशनल कामकाज संभालती थीं।  आज वहीं वेदिका ने कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने आलिया के प्रोडक्शन हाउस और निजी खातों से ₹77 लाख निकाले। सोनी राजदान की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद शेट्टी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए की गई इस धोखाधड़ी ने बॉलीवुड में सनसनी मचा दी है, और सेलिब्रिटी फाइनेंस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। 

एटरनल सनशाइन पर संकट के बादल

आलिया ने 2021 में 'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' की शुरुआत की थी, जिसकी पहली फिल्म डार्लिंग्स थी। शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ बनी इस फिल्म में आलिया, विजय वर्मा और शेफाली शाह ने शानदार अभिनय किया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन इस धोखाधड़ी ने प्रोडक्शन हाउस की साख पर सवाल उठा दिए हैं। आलिया और उनकी टीम की चुप्पी ने इस मामले को और चर्चा में ला दिया है।  दरअसल, इस विवाद के बीच आलिया अपने काम में व्यस्त हैं। वह YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें शरवरी वाघ भी हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। फरहान अख्तर की जी ले जरा में कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी वह काम करेंगी। अब देखना ये होगा कि इस ड्रामे के बीच आलिया का अगला कदम क्या होगा?

Leave a comment