
हरियाणा सिंगर और डांसर सपना चौधरी के समर्थन में हरियाणा के तमाम हरियाणवी कलाकार खड़े हो गए हैं। कलाकारों ने सपना के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुग्राम पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
हरियाणवी कलाकारों ने कहा कि सपना को बनाने वाली भी जनता और गिराने वाली भी जनता है। अगर सपना से कोई गलती हुई है तो माफ कर दीजिए।
सिंगर और डांसर सपना चौधरी के समर्थन में हरियाणा के वो तमाम हरियावणी कलाकार खड़े हो गए हैं जिनकी हरियाणा में धूम मची हुई है।
मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हरियाणा के गायक, एक्टर, लेखक समेत कई दर्जनों कलाकार गुरुग्राम के पुलिस कमिशनर ऑफिस पहुंचे। उन्होने कहा कि सपना चौधरी के करेक्टर के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी न्यूज चलाने वाले को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे किया जाए।

Leave a comment