
माधुरी दीक्षित के प्रशंसकों के लिए चिंता की खबर है। कंधे में लगतार तेज दर्द के चलते वो अमेरिका चली गई हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उनके पति श्रीराम नेनेे भी डॉक्टर हैं लेकिन वो विदेश डॉक्टर्स से सेकेंड ओपिनियन लेने के लिए पहुंची हैं।
माधुरी इन दिनों रिएलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। शो के मंच पर उनकी चेहरे की स्माइल देख कर नहीं पता चल पाया कि माधुरी काफी तकलीफ में हैं। अब जब वो विदेश इलाज के लिए पहुंची हैं तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी तकलीफ काफी बढ़ गई है।
रिपोर्ट की मानें तो रिएलिटी टीवी शो की शूटिंग के दौरान भी ऐक्ट्रेस ने इस समस्या से परेशान होकर काफी लंबी छुट्टी ली थी। इस खबर के बाद से माधुरी के प्रशंसक जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे होंगे।
बता दें कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में पहली पारी पूरी करने के बाद शादी करके अमेरिका में बस गई थीं। वहां डेनवर में उनके पति श्रीराम नेने प्रेक्टिस करते थे। वहां की बेहतर सुविधाअों के मद्देनजर शायद उन्होंने वहीं इलाज करना का फैसला लिया है।

Leave a comment