मैं खुद को एक ऐक्टर के रूप में नहीं देखना चाहता: अनुराग कश्यप

मैं खुद को एक ऐक्टर के रूप में नहीं देखना चाहता: अनुराग कश्यप

मुंबई: ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, देव डी, गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर और द गर्ल इन येलो बूट्स जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग कश्यप सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा में एक अलग ही भूमिका में नजर आ रहे हैं। 

जी हां, सोनाक्षी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म अकीरा में अनुराग कश्यप ने एक नकारात्मक किरदार निभाया है। फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्हें समीक्षकों की भरपूर तारीफ भी मिल रही है, लेकिन खुद अनुराग का कहना है कि वह नियमित रूप से ऐक्टिंग नहीं करना चाहते।

ऐसा नहीं है कि अनुराग कश्यप ने पहली बार किसी फिल्म में ऐक्टिंग की है। अकीरा से पहले भी वह ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, लक बाइ चांस, गुलाल और शागिर्द समेत तमाम अन्य फिल्मों में ऐक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं।

43 वर्षीय अनुराग ने अकीरा में एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई। फिल्म में अपनी ऐक्टिंग को मिल रही तारीफ के बावजूद अनुराग ने कहा कि वह अपने आप को एक ऐक्टर के रूप में नहीं देखना चाहते। अनुराग ने कहा कि मैं तभी ऐक्टिंग करूंगा जब मुझे काफी पैसा मिलेगा, नहीं तो इसे करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैं तभी ऐक्टिंग करूंगा जब मेरा रोल अच्छा होगा या कोई मुझे पर्याप्त पैसा दे जिससे मेरी बाकी की समस्याएं सुलझ जाएं। 

अनुराग ने कहा, मैं एक ऐक्टर के तौर पर करियर नहीं बनाना चाहता। मेरे दिमाग में ऐक्टिंग नहीं हैं बल्कि अपनी फिल्मों पर मेरा फोकस है। अकीरा में अपनी भूमिका पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये अनुराग ने कहा कि मुझे इतने सारे फोन और संदेश, और वह भी लगातार कभी नहीं मिले। कई लोगों ने तो मुझे फिल्म बनाना बंद कर देने और केवल ऐक्टिंग करने के लिए कहा है।

Leave a comment