
सोनाक्षी सिन्हा की ताजा रिलीज अकीरा के पहले वीकेंड की कमाई को इसलिए अच्छा माना जा सकता है क्योंकि फिल्म को मात्र 30 करोड़ रुपए के बजट में तैयार कर दिया गया था। बीते तीनों में फिल्म ने आधी लागत निकाल ली है।
संडे तक इसकी कुल कमाई 16.65 करोड़ रुपए है। बता दें कि अकीरा को शुरूआती शोज में शुक्रवार को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा था। मात्र 10 से 13 फीसद सीटें ही भर पा रही थीं। शाम वाले शोज ने कमाल दिखाया है, जिनकी बदौलत 5.15 करोड़ रुपए कमाई हुई। शनिवार को यह कमाई थोड़ी बढ़ी 5.30 करोड़ रुपए हो गई। संडे शानदार रहा और फिल्म की झोली में 6.20 करोड़ रुपए और आ गिरे।
महिला प्रधान फिल्मों की बात करें तो पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम है, जिसने 8.40 करोड़ कमाए थे। दूसरे नंबर पर जय गंगाजल है, फिर पीकू का नंबर आता है।
मर्दानी (3.75 करोड़), नीरजा (4.70 करोड़) को सोनाक्षी की फिल्म अकीरा ने पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि सुपरहिट क्वीन ने पहले दिन मात्र 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिहाज से अकीरा भी काफी आगे जा सकती है।
अकीरा की पहले वीकेंड की कमाई इसलिए खास है क्योंकि यह मैरी कॉम और नीरजा की तरह कोई बायोपिक नहीं है। अलग कहानी और सोनाक्षीी सिन्हा के दम पर इतने पैसे बटोरना वाकई बड़ी बात है।
Leave a comment