
मुंबई: कमाल राशिद खान (KRK) ने कहा कि उनका ऑडियो जारी करने का अभिनेता अजय देवगन का कदम फिल्म निर्माता करण जोहर को निशाना बनाने का महज एक जरिया है। ऑडियो में टीवी शो बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी खान ने यह स्वीकार किया है कि ऐ दिल है मुश्किल के पक्ष में ट्वीट करने के लिए उन्हें पैसे मिले हैं।
देवगन की फिल्म शिवाय और जोहर की इस रोमांटिक फिल्म की अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है। देवगन ने कल शाम खान और शिवाय के निर्माता कुमार मंगत के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो ट्वीट किया, जिसमें मंगत उनसे कह रहे हैं कि वह ऐ दिल है मुश्किल के बारे प्रशंसा भरी बातें लिख रहे हैं जबकि देवगन की फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।
खान को इसमें यह जवाब देते हुए सुना गया, करण जोहर की फिल्म के बारे में अच्छा ट्वीट करना होगा, उन्होंने मुझे 25 लाख रुपया दिया है। ये फिल्में इस दिवाली 28 अक्तूबर को सिनेमाघरों में आ रही हैं।

Leave a comment