ट्विटर पर बिन्नी का मजाक उड़ाने वालों को मयंती ने दिया करारा जवाब

ट्विटर पर बिन्नी का मजाक उड़ाने वालों को मयंती ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: जानी-मानी टीवी प्रेजेंटर मयंती लेंगर ने ट्विटर पर अपने पति और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका में पिछले दिनों खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच में एक ओवर में 32 रन देने वाले बिन्नी की ट्विटर पर जमकर खिंचाई की गई थी। नाराज फैंस ने बिन्नी के साथ ही उनकी पत्नी मयंती को भी आड़े हाथों लिया था।

मयंती ने सोशल मीडिया पर बिन्नी का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, सुसाइड जैसी बात से मेरा मजाक उड़ाना शर्मनाक है। उन परिवारों के बारे में सोचिए जो इस दुखद घटना से गुजरते हैं और आपने उनके दुख का मजाक बना दिया है।

Leave a comment