तीन दिन में 75 लाख बार देखा गया ऐ दिल का TEASER

तीन दिन में 75 लाख बार देखा गया ऐ दिल का TEASER

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल का टीजर तीन दिन में ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है। 29 अगस्त को रिलीज हुए टीजर को तीन दिन में 7,566,849 बार देखा जा चुका है। फिल्म के सेट से स्टार्स की नई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।

ये फिल्म गहरी दोस्ती और एक तरफा प्यार की कहानी पर आधारित होगी। टीजर के आखिर में रणबीर डायलॉग बोलते हैं, एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है औरो के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बटती।'ये डायलॉग भी दो दिन में ही काफी फेमस हुआ है।

टीजर से पहले फिल्म में काम कर रहे बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक भी शेयर किया जा चुका है। आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या के अलावा फवाद खान भी नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Leave a comment