
राकेश अोमप्रकाश मेहरा की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म मिर्जिया का पहला गाना आज रिलीज हो रहा है। यह फिल्म का टाइटल ट्रैक होगा। वैसे इस गाने की हल्की सी झलक आपने मिर्जिया के ट्रेलर में सुन चुके हैं।
गाने में दलेर मेंहदी की आवाज और शंकर-एहसान-लॉय का संगीत है। एक बात और है फिल्म मेकर्स मिर्जिया के टाइटल ट्रैक से पहले दूसरे गाने को लॉन्च करने की योजना बनाए हुए थे लेकिन संगीत कंपनी के कहने पर मिर्जिया का टाइटल ट्रैक लॉन्च करने की बात बनी। नतीजा यह निकला इसके पहले शब्द कर्णप्रिय बन गए और दर्शक पूरे गाने के इंतजार में अब तक बैठे हुए हैं। इसे देखते ही मेकर्स ने गुरूवार यानी 1 सितंबर को गाना रिलीज की योजना बनाई है।
फिल्म की पहली झलक के बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शकों में जिज्ञासा जगा दी थी। निर्माताओं ने इसके फीडबैक से यह जान लिया कि टीजर का सबसे महत्वपूर्ण तत्व इसका बैकग्राउंड म्यूजिक ही था, जो फिल्म को परिभाषित कर रहा है। फिर आए फिल्म ट्रेलर ने रोमांचित कर दिया। दलेर मेंहदी की आवाज से सजा यह गाना सुनने वालों के दिमाग में घर कर गया।
मिर्जिया से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और सैय्यामी खेर लॉन्च हो रहे हैं। फिल्म का इंतजार डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की वजह से भी किया जा रहा है, जिन्होंने रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों के बाद अपना एक दर्शक वर्ग बना लिया है। संगीत के अलावा फिल्म का दूसरा बड़ा आकर्षण ट्रेलर में दिखाए गए ग्राफिक्स हैं।
मिर्जिया का ट्रेलर इसी साल 23 जून में आईफा अवार्ड समारोह के दौरान लॉन्च किया गया था। वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, आमिर खान, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर ने ट्रेलर की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ की है। 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली मिर्जिया का सेट राजस्थान के सुदूर इलाकों में बना था।
Leave a comment