
नई दिल्ली : अभिनेता से निर्देशक बने सोहेल खान को कोई बतौर हीरो काम नहीं दे रहा था. इस संबंध में खुद सोहेल ने कहा है कि अभिनेता के तौर पर मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा था. इसलिए अब वह फिल्मों के निर्देशन और निर्माण पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि अभिनेता के तौर पर उन्हें जिस तरह की भूमिकाएं मिल रही थीं, उससे वह खुश नहीं थे। सोहेल ने कहा,अभिनेता के तौर पर मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा था और मैं सिर्फ नाममात्र के लिए अभिनय नहीं करना चाहता हूं।
पहले मेरे पास कई फिल्में थीं लेकिन मुझे अहसास हुआ कि मेरे पास उपयोग करने के लिए एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस है। मैंने सोचा कि मुझे निर्देशन करना चाहिए, निर्माण करना चाहिए।
46 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अगर उन्हें अच्छे किरदार मिलेंगे तो ही वह अभिनय करेंगे, अन्यथा वह फिल्मों के निर्देशन और निर्माण के काम से जुडे रहेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनके पास प्राकृतिक रुप से आती हैं। 1997 में औजार से निर्देशन में करियर की शुरुआत करने वाले सोहेल ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म फ्रीकी अली' का निर्देशन किया है।
उन्होंने कहा,मुझे अब भी निर्देशन के क्षेत्र में कई चीजें सीखनी हैं। जब उनसे फ्रीकी अली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,मैं लंबे वक्त से खेल पर कोई फिल्म बनाना चाहता था क्योंकि इसमें मेरी जबर्दस्त दिलचस्पी है। मुझे गोल्फ का विचार आया और फिल्म के लेखक राज शानदिलया की मदद से इसे असलियत में तब्दील किया।
Leave a comment