
राखी सावंत का नाम टीवी और फिल्म जगत में विवादित शख्सियत के तौर पर ही जाना जाता है। राखी अपने कपड़ों से लेकर बातों तक के लिए सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी राखी ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर हर किसी के कान खड़े हो गए हैं। जी हां। राखी सावंत ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने भी ब्रेस्ट एनहांसमेंट ट्रीटमेंट करवाया है। और तो और राखी का कहना है कि वो तो प्लास्टिक सर्जरी भी करवा चुकी हैं।
एक इंटरव्यू में हुई बातचीत में राखी ने कहा 'मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। मैंने ब्रेस्ट एनहांसमेंट भी करवाया है। इसमें क्या बड़ी बात है? अगर आप बॉलीवुड बॉडीज का प्लास्टिक इकट्ठा करना शुरू करें तो मैं हर बिल्डिंग के आगे से प्लास्टिक से भरे तीन ट्रक खड़े कर सकती हूं। कम से कम मैं ईमानदार हूं जो यह बात कबूल करती हूं।

Leave a comment