फिल्म बेंजो का नया डांस नंबर, राडा भी रिलीज

फिल्म बेंजो का नया डांस नंबर, राडा भी रिलीज

बॉलीवुड में अगली रिलीज होने वाली फिल्मों में एक नाम रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी स्टारर फिल्म बेंजो का भी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। मंगलवार को फिल्म का नया सॉन्ग राडा रिलीज किया गया। यह एक डांस नंबर है। नरगिस फाखरी के साथ रितेश देशमुख इसमें ठुमके लगाते दिखे हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है। पोस्टर्स के साथ ही टीजर भी शेयर हुए हैं। रितेश देशमुख ने फिल्म का नया सॉन्ग 'राडा' जारी करते हुए लिखा अब सुनिए 'राडा सॉन्ग' यूट्यूब पर भी। संगीत को विशाल-शेखर ने तैयार किया है।

बॉलीवुड में इन गीतों को लेकर भी खासा क्रेज देखने को मिलता रहा है। इस बार 'बेंजो' में रितेश देशमुख अपने फैन्स के लिए म्यूजिकल ट्रीट लेकर आए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इसे फैन्स कितना प्यार देते हैं।

फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। जाधव मराठी फिल्मों के निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं। रवि और रितेश लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों ने साथ में एक मराठी फिल्म की थी। तभी से दोनों हिंदी फिल्म पर साथ काम करने की सोच रहे थे। इस बार यह मामला जम गया है।

https://youtu.be/-hXg3LbL6hk 

Leave a comment