रिलीज हुआ बिग बॉस 10 का प्रोमो, आम आदमी को भी मिलेगी एंट्री

रिलीज हुआ बिग बॉस 10 का प्रोमो, आम आदमी को भी मिलेगी एंट्री

चर्चित रिअलिटी शो बिग बॉस 10 का रिलीज हो गया है। 30 सेकेंड का यह वीडियो आज सुबह नौ से दस के बीच जारी हुआ। वैसे तो यह पहले ही तय था कि सलमान खान इस साल भी इसे होस्ट करने वाले हैं और अब प्रोमो में भी वे एस्ट्रोनॉट बने दिख रहे हैं।

प्रोमो में सलमान खान ने एक एस्ट्रोनॉट की ड्रेस पहनी हुई है और वे अंतरिक्ष में दिख रहे हैं जहां वे मानव इतिहास से जुड़ी बातों का जिक्र करते हैं।

इस बार शो में आम लोगों को लेने की बात कही जा रही है। इसके बारे में पिछले प्रोमो में जानकारी भी दी गई थी। यह नए सीजन की खासियत रहने वाली है। बता दें कि प्रोमो को कलर्स के सीईओ राज नायक ने ट्वीट के जरिए शेयर किया है। इस सीजन की टैगलाइन इंडिया इसे अपना ही घर समझो रखी गई है।

सलमान खान ने बिग बॉस के नौ सीजनों में से 5 को होस्ट किया है।पिछले सीजन में प्रिंस नरूला की जीत हुई थी। पिछला सीजन जबरदस्त फ्लॉप साबित हुआ था। होता यह था कि सलमान की मौजूदगी वाले दिनों में ही इसेे देखा जाता था। इस बार टीम पूरा दम लगाती दिख रही है।

Leave a comment