इम्यिाज अली की‍‍ फिल्म में शाहरुख खान पहली बार बने वूमनाइजर

इम्यिाज अली की‍‍ फिल्म में शाहरुख खान पहली बार बने वूमनाइजर

बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म सेट पर वापसी हो गई है। रईस और डियर जिंदगी की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान एक महीने की छुट्टी पर थे। अब उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म द रिंग की शूटिंग प्राग में शुरू कर दी है।

शाहरुख ने ट्वीट कर बताया ‍‍था कि यह शूट प्राग में चल रहा है। इम्तियाज की इस फिल्म के बारे में एक खबर और सामने आई है और वो यह है कि शाहरुख खान इसमें वूमनाइजर का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान ने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया है।

पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में वे टूरिस्ट गाईड बने हैं। फिर चर्चा हुई कि सरदार के रोल में हैं लेकिन ऐसा भी महूसस नहीं हो रहा।

बता दें कि शाहरुख और इम्तियाज की साथ में यह पहली फिल्म है। इससे शाहरुख और अनुष्का शर्मा की जोड़ी की एक बार फिर वापसी होने जा रही है। अब तक दोनों रब ने बना दी जोड़ी और जब तक हैं जान जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। जनवरी में रईस के रिलीज होने के बाद की ही कोई तारीख इसे मिलेगी।

Leave a comment