नाना पाटेकर ने भी टाइगर श्रॉफ का चैलेंज किया स्वीकार

नाना पाटेकर ने भी टाइगर श्रॉफ का चैलेंज किया स्वीकार

हिंदी फिल्मों में नाना पाटेकर का नाम बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। मगर डांसिंग के बारे में शायद ही कभी नाना का जिक्र आपने सुना हो। लेकिन इन दिनों नाना अपने डांस को लेकर सुर्खियों में हैं। टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडिस के गाने पर वायरल हो रहा नाना का डांस वीडियो आपको गुदगुदाएगा।

डांस नंबर बीट पे बूटी पर डांस करते हुए नाना पाटेकर बेहद मजेदार नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस चैलेंज को कमाल आर खान ने भी लिया था।

वैसे इन दिनों बॉलीवुड में यह भी एक चलन बन गया है। प्रमोशन के सिलसिले में सितारे अपने दोस्तों को चैलेंज देते हैं। इसके बाद सितारों के इसमें हिस्सा लेते ही वीडियो और फोटो वायरल होने लगते हैं।

इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की फिल्म 'बार बार देखो' का सॉन्ग काला चश्मा को लेकर भी ऐसा ही एक प्रयास किया गया था। बाद में सितारों ने हिस्सा लिया था। वीडियो भी वायरल हुए थे।

वायरल हुए वीडियो में सन्नी देओल से लेकर बाबा रामदेव तक के वीडियो शामिल हैं। काला चश्मा के बाद अब बीट पे बूटी सुर्खियों में हैं।

https://youtu.be/cM9euiS1oH4 

Leave a comment