
फिल्म निल बटे सन्नाटा में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली स्वरा भास्कर जल्द ही अपनी अगली फिल्म साइन करने जा रही हैं। इस फिल्म में वो सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी जो कि बेदह बोल्ड किरदार होगा।
स्वरा की ये फिल्म आदित्य कृपलानी टिकली एंड लक्ष्मी बॉम्ब की नॉवेल पर आधारित है। सूत्रों की मानें तो फिल्म में स्वरा 22 साल की टिकली के किरदार में नजर आएंगी, वहीं लक्ष्मी का किरदार मराठी एक्ट्रेस विभावरी देशपांडे निभाएंगी। फिल्म पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा, जो अगले साल रिलीज होगी।
इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले आदित्य ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया जनवरी से रियल लोकेशन्स पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। सुचित्रा पिल्लई भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी।
वहीं फिल्म में अपने रोल के लिए स्वरा ने बताया आदित्य ने इस फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया और कहा इस बुक को पहले पढ़िए। जब मैंने इस किताब को पढ़ा तो मुझे पता चला कि वो अपने इस किताब पर जो फिल्म बनाने जा रहे हैं वो बिल्कुल सही है। ये अच्छी कहानी होगी और अच्छा रोल भी होगा। इस फिल्म के लिए दर्शकों को सेक्स वर्कर्स के बारे में काफी कुछ जाननें को मिलेगा। तो तैयार हो जाइए स्वरा को एक बोल्ड रोल में देखने के लिए।
Leave a comment