सलमान की बहन के फ्लैट में घुसे चोर, 3.25 लाख की चोरी

सलमान की बहन के फ्लैट में घुसे चोर, 3.25 लाख की चोरी

मुंबई : सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता के घर में चोरी हो गई है और उनके घर से 3.25 लाख्‍ा रुपए का सामान चोरी हो गया। अर्पिता अपने पति आयुष के साथ बांद्रा स्थित पैसिफ‍िक अपार्टमेंट में रहती है।

बांद्रा पुलिस के मुताबिक जब फ्लैट में चोरी हुई तब यह कपल हॉलीडे ट्रि‍प पर गया था। चोरी का पता तब चला जब वे रविवार, 21 अगस्‍त को घर लौटे।

परिवार के मुताबिक उन्हें अपने नौकर पर चोरी का शक है जो 30 जुलाई से ही घर से गायब है। पुलिस ने नौकर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह भी कहा है कि यह चोरी रविवार से पहले हुई। पुलिस ने बताया कि घर से 2.25 लाख रुपये की नकदी के अलावा एक 10 ग्राम सोने का सिक्का और डिजाइनर कपड़े भी चोरी हो गए हैं।

अर्पिता को कुछ दिन पहले अपने बड़े भाइयों सलमान और सोहेल के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए देखा गया था। बहन अ‍लवीरा भी इस सेलिब्रेशन का हिस्‍सा थीं।

Leave a comment