बिगबी और अनिल कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में आएंगी रेजीना

बिगबी और अनिल कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में आएंगी रेजीना

नई दिल्ली: फिल्मकार अनीस बज्मी के साथ अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म आंखें-2 में काम कर करने जा रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर भी हैं। अभिता रेजिना का कहना है कि किसी भी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री को हिन्दी फिल्मों में काम मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।

रेजिना ने फिल्म के लिए खुद को साइन किए जाने को अप्रत्याशित बताते हुए बताया कि दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में प्रवेश करने का सपना होता है। इसकी पहुंच दूर तक होने और बड़ा मंच प्रदान करने के कारण इसे एक शानदार अवसर माना जाता है।

फिल्म आंखें-2 के निर्माताओं ने पसंद की तस्वीरें

रेजिना ने कहा, मैंने कभी इतने बड़े बैनर के साथ बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने की अपेक्षा नहीं की थी। मैं दूसरी फिल्म का ऑडिशन देने के लिए मुंबई में थी और मेरी तस्वीरें कई जगह पहुंच गईं। एक हफ्ते बाद मुझे एक एजेंसी से फोन आया कि आंखें-2 के निर्माताओं को मेरी तस्वीरें पसंद आई हैं और वे मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने मुंबई के लिए तुरंत उड़ान पकड़ी और निर्माता से मिली। मैंने कहानी सुनी और मुझे फिल्म के लिए उसी दिन साइन कर लिया गया। 

Leave a comment