
गायक अरिजीत सिंह और सुपरस्टार सलमान खान के बीच का विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों सुनने में आया था कि सुल्तान, में सलमान ने ही अरिजीत सिंह का गाना हटवा दिया था। इसका कारण साल 2014 में सलमान और अरिजीत के बीच स्टार गिल्ड अवॉर्ड के दौरान हुई अनबन थी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में सलमान ने इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने अरिजीत का गाना हटवाया है।
इस पूरे मामले में नया मोड़ आया है जो हर किसी को चौंकाने वाला है। खबर है कि अरिजीत सिंह ने तय किया है कि वो खुद ही सलमान खान के साथ काम नहीं करेंगे। वो सलमान के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहते।
सुल्तान की रिलीज के समय अरिजीत ने सोशल मीडिया पर सभी के सामने न सिर्फ सलमान खान से माफी मांगी थी बल्कि फिल्म से खुद का गाया हुआ गाना न हटाने का अनुरोध भी किया था।
आपको बता दें कि अरिजीत ने भी जग घुमेया का वर्जन गाया था। मगर फिल्म में राहत फतेह अली खान का गाया हुआ गाना लिया गया था। इससे पहले बजरंगी भाईजान की फिल्म किक में भी अरिजीत ने हैंगओवर सॉन्ग गाया था लेकिन फिल्म में सलमान खान के गाए गीत को शामिल किया गया था।
अवॉर्ड समारोह के मंच से शुरू हुई यह लड़ाई कहां तक जाती है यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल अरिजीत का यह बयान हर किसी के लिए चौंकाने वाला है। सलमान पहले ही अरिजीत से बात नहीं कर रहे थे। ऐसे में अरिजीत का यह रवैया तो एक नया विवाद खड़ा करेगा।
Leave a comment