अगली फिल्म में इस बॉलीवुड स्टार के साथ दिखेंगी डायना पेंटी

अगली फिल्म में इस बॉलीवुड स्टार के साथ दिखेंगी डायना पेंटी

बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी सिल्वर स्क्रीन पर अर्जुन कपूर के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। डायना पेंटी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में प्रदर्शित फिल्म कॉकटेल से की थी।

डायना चार साल बाद फिल्म 'हैप्पी भाग जायेगी' से बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं। डायना पेंटी के लिए उनकी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी' प्रदर्शन पूर्व ही भाग्यशाली साबित हो रही है।

बताया जा रहा है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने उन्हें अपनी अगली फिल्म 'मुबारका' में अर्जुन कपूर के अपोजिट नायिका की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया है। पहले इस भूमिका को सोनाक्षी सिन्हा करने वाली थी, उन्होंने फिल्म करने की स्वीकृति भी दे दी थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया।

फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है। फिल्म में अनिल और अर्जुन चाचा-भतीजा के किरदार में नजर आयेंगे। 

Leave a comment